By नवभारत | Updated Date: Aug 9 2019 12:07PM |
56

साउथ इंडियन ब्राइड की ब्राइडल ज्वेलरी में अहम भूमिका निभाता है जैडा(Jadas) जो ना सिर्फ दुल्हन के हेयरस्टाइल की खूबसूरती बढ़ा देता है बल्कि आपके पूरे ब्राइडल लुक को बदलकर रख देता है। दरअसल, शादी के दिन बालों की चोटी को जैडा के साथ अट्रेक्टिव लुक दिया जाता है जो साउल ब्राइड्स की परंपरा भी है। मगर इन दिनों बाकी दुल्हनों में भी चोटी के साथ जैडा पहनना का क्रेज खूब देखा जा रहा है। पिछले साल एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी कांस फेस्टिव के दौरान व्हाइट लहंगे के साथ चोटी बनाई थी और मैचिंग पर्ल जैडा के साथ अपने ब्राइडल लुक को कंप्लीट किया था। उसके बाद सोनम का ये हेयरस्टाइल काफी पॉपुलर भी हुआ।
अगर आप भी अपने ब्राइडल हेयरस्टाइल के साथ एक्सपरेमिंट करना चाहती हैं तो इस हेयर एक्सेसरीज को नजरअंदाज बिल्कुल ना करें क्योंकि ये आपकी लुक को डिफरैंट लुक देगी। आपको मार्कीट से जैडा एक्सेसरीज में टेंम्पल डिजाइन्स, मॉडर्न स्टाइल स्टोन्स, फ्लॉवर्स व मोंगर फूलों से बने ढ़रों डिजाइन्स मिल जाएंगे जिनको आप अपनी पसंद व ड्रेसअप के हिसाब से खरीद सकती हैं। चलिए आज हम आपको कुछ बेस्ट जैडा डिजाइन्स दिखाते हैं जिनसे से आइडिया लेकर आप दुकानदार से कह सकते है।