By नवभारत | Updated Date: Nov 13 2019 11:37AM |
35
मुंबई, बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3 'जल्द ही रिलीज होने वाली है. जैसे-जैसे इस फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे सलमान खान पने फैंस को गिफ्ट्स दे रहे है. सलमान खान ने दबंग 3 का एक और गाना 'आवारा' रिलीज कर दिया है. इस गाने सलमान खान और सई मांजरेकर नजर आने वाले है.
इस फिल्म को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है और सलमान खान, अरबाज खान और निखिल द्विवेदी प्रड्यूसर हैं. 'दबंग 3' 20 दिसंबर 2019 को रिलीज हो रही है.इस गाने में चुलबुल पांडे और खुशी की लव स्टोरी नजर आएगी. इस गाने को सलमान अली और मुस्कान ने बेहद ही खूबसूरती से गाया है.वही इस गाने को समीर अंजान और साजिद ने लिखा है. सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से यह गाना ट्वीट किया है और कैप्शन दिया है, 'पहले इश्क की बात ही कुछ और होती है. सुनो दबंग 3 का नया गाना 'आवारा'.