By नवभारत | Updated Date: Nov 11 2019 11:01AM |
27
मुंबई, विदेशी बाजारों के संकेतों से भारतीय रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डालर के मुकाबले आठ पैसे नीचे रहकर 71.34 रुपये प्रति डालर पर रहा। अमेरिका- चीन के बीच व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता और शेयर बाजार में कारोबार की कमजोर शुरुआत से रुपये में नरमी का रुख रहा। हालांकि, दुनिया की अन्य मुद्राओं के मुकाबले डालर की नरमी और कच्चे तेल के दाम नीचे रहने से रुपये को सहारा मिला और उसमें बड़ी गिरावट नहीं आई।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डालर के मुकाबले रुपया 71.36 रुपये प्रति डालर पर खुला और उसके बाद आठ पैसे नीचे रहा। इससे पहले गत सप्ताहांत शुक्रवार को रुपया 71.28 रुपये प्रति डालर पर बंद हुआ था। यह इसका तीन सप्ताह का निचला स्तर रहा है। कच्चे तेल का बेंचमार्क, ब्रेंट वायदा 0.86 प्रतिशत नीचे रहकर 61.97 डालर प्रति बैरल पर बोला गया। सुबह के कारोबार में इस दौरान 10 साल के सरकारी बॉंड पर प्रतिफल 6.55 प्रतिशत रहा।