By नवभारत | Updated Date: Nov 13 2019 10:18PM |
9

- लॉटरी निकली, भाजपा में रस्साकशी
-22 नवंबर को चुनाव की संभावना
पुणे. राज्य में सरकार स्थापना को लेकर राजनीतिक दलों में जो ऊहापोह का माहौल है, उसका कोई असर ना पड़ते हुए राज्य सरकार ने महापौर पद के आरक्षण की लॉटरी निकाली. जिसके तहत पुणे का अगला महापौर सामान्य वर्ग का होगा. इसकी लॉटरी निकल गई है. लॉटरी निकलने के बाद अगला महापौर बनने का रास्ता खुल गया है. अब महापौर बनने के लिए सत्ताधारी भाजपा में इच्छुकों की कतार लग गई है. खासतौर से जिन लोगों को विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका पार्टी ने नहीं दिया, ऐसे लोग अब महापौर की रेस में आ गए हैं. इस रेस में पूर्व स्थायी समिति अध्यक्ष मुरलीधर मोहोल, सभागृह नेता श्रीनाथ भिमाले, हेमंत रासने, राजेंद्र शिलिमकर के साथ ही महिला नगरसेवकों में मंजूषा नागपुरे, वर्षा तापकीर, स्मिता वस्ते शामिल हैं. इसके लिए 22 नवंबर को चुनाव हो सकता है, ऐसे संकेत सभागृह नेता श्रीनाथ भिमाले ने दिए है.
कई नाम आगे आ रहे
पुणे के साथ ही राज्य के महापौर व उप महापौर के ढाई साल की कालावधि 14 सितंबर को खत्म हो गई थी, लेकिन विधानसभा चुनाव के चलते राज्य सरकार की ओर से महापौर व उपमहापौर के लिए 3 माह की अवधि बढ़ा दी गई थी. यह अवधि अब 21 नवंबर को खत्म होगी. राज्य सरकार के गठन को लेकर राज्य में गहमागहमी चल रही है. इस वजह से कहा जा रहा था कि इसका असर इस लॉटरी पर होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सरकार के नगरविकास विभाग की ओर से महापौर पद के आरक्षण की लॉटरी निकाली गई है. इसके अनुसार नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव की अध्यक्षता में बुधवार को लॉटरी निकाली गई. इसमें पुणे मनपा के लिए महापौर का पद सामान्य वर्ग के लिए लॉटरी निकली है. मनपा में भाजपा के कुल 99 नगरसेवक हैं. सामान्य वर्ग का होने की वजह से अब सभी लोग महापौर के लिए इच्छुक हैं. पर इसमें से भाजपा किसी एक को ही चुनेगी.
उपमहापौर कौन?
महापौर के साथ ही उपमहापौर की भी कालावधि खत्म हो चुकी है. मौजूदा समय में आरपीआई के डा. सिद्धार्थ धेंडे इस पद पर विराजमान हैं, लेकिन ये मनपा चुनाव में भाजपा के चुनाव चिन्ह पर चुनकर आए थे. अब इस बार किसे उपमहापौर पद बनाया जाता है. इसको लेकर भी काफी गहमागहमी होगी. क्योंकि इसपर आरपीआई भी दावा करेगी. भाजपा के कई नगरसेवक भी इस पद के लिए इच्छुक हैं. यह निर्णय पूरी तरह से भाजपा को ही करना है. इसके लिए 22 नवंबर को चुनाव कराया जा सकता है, ऐसे संकेत सभागृह नेता श्रीनाथ भिमाले ने दिए हैं. मनपा के नगरसचिव विभाग द्वारा यह चुनाव प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके लिए सभापति के तौर पर जिलाधिकारी उपस्थित रहेंगे.