By नवभारत | Updated Date: Aug 13 2019 12:40PM |
20

टीवी स्टार नीति टेलर ने आखिरकार अपनी सगाई का ऐलान कर ही दिया है। बीते काफी दिनों से नीति टेलर की शादी को लेकर कयासों का बाजार गर्म था। हालांकि टीवी स्टार ने हमेशा ही अपनी शादी की खबरों का खंडन किया था। लेकिन अब नीति टेलर ने न-नुकुर को टालते हुए खुले आम अपनी सगाई का ऐलान कर दिया है। नीति ग्लैमर वर्ल्ड से बाहर के शख्स को बीते कुछ समय से डेट कर रही थी। बीते कुछ दिनों से लगातार खबरें सामने आ रही थी कि वो शादी करने वाली है।
इसी बीच एक बैचलरेट पार्टी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तैरने लगा। इसके बाद कयास लगने लगे की नीति टेलर जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाली है। इसके बाद भी नीति ने इन खबरों का खंडन ही किया था। लेकिन अब अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर आखिरकार एक्ट्रेस ने अपनी सगाई का ऐलान कर ही दिया। एक्ट्रेस ने इस पोस्ट के जरिए खुलासा किया कि उनके होने वाले लाइफ पार्टनर का नाम परीक्षित बावा है। जिनके साथ जल्दी ही वो सगाई करने वाली है।
एक्ट्रेस ने ये खुलासा करते हुए लिखा, 'हमने हमेशा के लिए तय कर लिया। मेरी जिंदगी की सबसे खुबसूरत पल की शुरुआत होने से पहले मैं बेहद खुशी और प्यार महसूस कर रही हूं। आपको ये बता कर कंप्लीट फील हो रहा है। बीते दस साल से मुझे आपका प्यार और सहारा मिला और बेहद खुशी के साथ मैं ये सभी को बताना चाहती हूं कि मैं सगाई करने जा रही हूं। हम ये प्यारा पल आपके साथ बांटना चाहते हैं और आप सभी का आशीर्वाद और शुभकामनाएं अपने नए जीवन में चाहते हैं।'
इसके तुरंत बाद ही एक्ट्रेस को बधाई का तांता लग गया। उन्हें उनके फैंस और साथी विश कर रहे है। नीति टेलर को बीती दफा दर्शकों ने टीवी शो इश्कबाजमें देखा था।