By नवभारत | Updated Date: Nov 14 2019 3:20PM |
35
हांगकांग, किदांबी श्रीकांत ने गुरुवार को यहां सात महीने बाद पहली बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई लेकिन उनके साथी भारतीय खिलाड़ी एचएस प्रणय चार लाख डालर इनामी हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए। दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत ने पुरुष एकल के दूसरे दौर में हमवतन सौरभ वर्मा को कड़े मुकाबले में 21-11 15-21 21-19 से हराया।
नवीनतम विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज श्रीकांत ने पिछली बार अप्रैल में सिंगापुर ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। पहले दौर में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोटा के खिलाफ वाकओवर हासिल करने वाले श्रीकांत अगले दौर में चीन के ओलंपिक चैंपियन चेन लोंग से भिड़ेंगे। प्रणय को हालांकि दूसरे दौर में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी के खिलाफ 12-21 19-21 से हार झेलनी पड़ी।