By नवभारत | Updated Date: Aug 2 2019 11:52AM |
40
लंदन, वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने अनुमान लगाया है कि विश्व चैम्पियन इंग्लैंड आगामी एशेज श्रृंखला में आस्ट्रेलिया को हरायेगी । लारा ने कहा कि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट सबसे ज्यादा रन बनायेंगे और तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स सबसे ज्यादा विकेट लेंगे ।
लारा ने ट्वीट किया ,‘‘ एशेज 2019 के लिये मेरा अनुमान है कि इंग्लैंड जीतेगा । सबसे ज्यादा रन जो रूट और सबसे ज्यादा विकेट क्रिस वोक्स ।'' पहले एशेज टेस्ट के शुरूआती दिन स्टीव स्मिथ ने शतक लगाकर आस्ट्रेलिया को संकट से निकाला । इंग्लैंड के लिये स्टुअर्ट ब्राड ने पांच और वोक्स ने तीन विकेट लिये ।