By नवभारत | Updated Date: Nov 13 2019 10:29PM |
11
पिंपरी. ई-मेल हैक कर भोसरी एमआईडीसी स्थित एस्टेक टुलिंग्ज एंड स्टॅम्पिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को 14 लाख 59 हजार 602 रुपये की चपत लगाए जाने का मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर कंपनी की ओर से रवि रघुनाथलाल गेरा (50) ने एमआईडीसी भोसरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस के मुताबिक, किसी अज्ञात व्यक्ति ने 18 से 24 अक्टूबर के बीच एस्टेक टुलिंग्ज एंड स्टॅम्पिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का ई-मेल हैक किया. इसके जरिए मैक स्टील इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को ई-मेल भेजकर पंजाब नेशनल बैंक के एक एकाउंट पर पैसे ट्रांसफर करने को कहा. इसके अनुसार मैक स्टील इंडिया कंपनी ने 14 लाख 59 हजार 602 रुपये ट्रांसफर किए. इन पैसों का गबन कर आर्थिक धोखाधड़ी किये जाने को लेकर भोसरी एमआईडीसी पुलिस ने मामला दर्ज किया है.