By नवभारत | Updated Date: Nov 7 2019 1:10PM |
5

बांदा (उप्र). जिले के अतर्रा कस्बे के आजाद नगर स्थित मायके से पिछले चार माह से लापता महिला का शव पुलिस ने बुधवार को बरामद किया। अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने गुरुवार को बताया कि बुधवार की सुबह अतर्रा थाना पुलिस ने कस्बे के स्टेट बैंक की कृषि विकास शाखा कार्यालय के पीछे खेत से एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया। उसकी शिनाख्त मीरा देवी सोनकर (28) के रूप में हुई। वह पिछले चार माह से कस्बा स्थित आजाद नगर मुहल्ले अपने मायके से लापता थी।
उन्होंने बताया कि कालिंजर निवासी उसके ससुर बेटेलाल ने इस संबंध में अतर्रा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। एएसपी पाल ने बताया कि महिला के गले से कमर तक रस्सी बंधी थी और जिस जगह पर शव मिला, वहां पर घसीटे जाने के निशान पाए गए हैं।'' पाल के अनुसार, प्रथमदृष्टया लगता है कि रस्सी से गला घोंट कर महिला की हत्या की गई है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। अतर्रा थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रामेंद्र तिवारी ने गुरुवार को बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।