By नवभारत | Updated Date: Nov 16 2019 7:01PM |
10
पुणे. हज यात्रा में जाने की इच्छा रखने यात्रियों के लिए हज कमेटी ने आवेदन करने की तारीख 5 दिसंबर तक बढ़ा दी है. हज कमेटी केंद्र सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त अधिकृत संस्था है. इसलिए हज कमेटी ने यात्रा करने वालों के लिए सरकार के अधिकृत पासपोर्ट का होना अनिवार्य कर दिया है.
अगले वर्ष 2020 में हज यात्रा पर जाने की इच्छा रखने वालों के पास 5 दिसंबर तक या उससे पहले पासपोर्ट कार्यालय द्वारा दिए गए अधिकृत पासपोर्ट होना आवश्यक है. इसके अनुसार जिन यात्रियों द्वारा 20 जनवरी 2021 तक अधिकृत पासपोर्ट होगा. वे यात्री 2020 के हज यात्रा के लिए पात्र हो सकते हैं.
यह जानकारी हज कमेटी ऑफ इंडिया ने दी है. इसके अनुसार कार्यालय के जरिये यात्रा करने वालों को अधिकृत पासपोर्ट वितरित किए गए हैं. यह जानकारी पुणे विभाग के पासपोर्ट अधिकारी अनंत ताकवाले ने दी.