By नवभारत | Updated Date: Aug 12 2019 12:31PM |
21

हर कोई सिर्फ त्वचा और बालों की देखभाल करते हैं और इस वजह से वो अपने होंठ, हाथ और पैर को अनदेखा कर देते हैं। लेकिन यह गलत है, होंठ भी चेहरे का अहम हिस्सा होता है। यदि आपके होंठ काले हैं तो यह आपके आकर्षण को खराब बना देता है। होंठ काले होने के पीछे कई कारण होते हैं जैसे- अधिक धूम्रपान या फिर अस्वस्थ खान। गुलाबी होंठ पाने के लिए लोग घरेलू उपचार या फिर ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार ब्यूटी प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल त्वचा को नुकसान पहुंचा देते हैं। ऐसे में कई आसान टिप्स भी होते हैं जिनकी मदद से आप अपने होंठ गुलाबी, खूबसूरत और मुलायम बना सकते हैं। ये टिप्स आपकी होंठ की त्वचा को नुकसान भी नहीं पहुंचाते हैं।
गुलाबी होंठ के लिए आसान टिप्स-
होंठ को मॉइश्चराइज करें: होंठ का रूखे पन और फटने की समस्या को सही समय पर ठीक नहीं किया जाएगा तो इसके कारण होंठ हार्क और पिगमेंटेड हो जाते हैं। इसलिए लिप बाम का इस्तेमाल करते रहें ताकि आपके होंठ मॉइश्चराइज रहे। पेट्रोलियम वाले लिप बाम का इस्तेमाल ना करें।
हाईड्रेटेड रहें: शरीर हाईड्रेटेड रहता है तो होंठ गुलाबी रहते हैं और यदि होंठ रूखे हो जाते हैं तो बिल्कुल इसका उल्टा होता है। कोशिश करें कि रोजाना कम से कम 2-3 लीटर पानी जरूर पिएं।
लिपस्टिक लगाने से पहले लिप बाम लगाएं: लिपस्टिक लगाने से पहले लिप बाम लगाने से होंठ सुरक्षित रहते हैं और लिपस्टिक में मौजूद केमिकल होंठ की त्वचा को प्रभावित नहीं कर पाते हैं। लिप बाम होंठ को मुलायम रखते हैं और नमी भी प्रदान करते हैं।
खान-पान रखें: स्वस्थ और पौष्टिक खाद्य पदार्थो का सेवन आपके स्वास्थ्य के साथ-साथ होंठ को भी स्वस्थ रखता है। विटामिन-सी युक्त खाद्य पदार्थ होंठ को मॉइश्चराइज करते हैं और पिगमेंटेशन को कम करते हैं। इसके अलावा फाइबर भी गुलाबी होंठ के लिए लाभकारी होते हैं।
अच्छे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें: अच्छे कंपनी के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इनमें हार्श केमिकल नहीं होते हैं जो आपकी होंठ की त्वचा को नुकसान पहुंचाएं। ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें जिनमें जोजोबा ऑयल, शी-बटर या अनार के बीज के तेल मौजूद हों।