By नवभारत | Updated Date: Nov 22 2019 1:44AM |
10

अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक युवती ने अपने भगवान कान्हा के साथ जीवन बिताने के लिए सात फेरे ले लिए. द्वापर युग में आपने मीरा का नाम सुना ही होगा, जो कृष्ण को अपना पति मानकर उनकी भक्ति में लीन थीं. वहीं, अलीगढ़ की मीरा बनीं यमुना ने सबकुछ त्याग करने का भी फैसला लिया है. अब वह कान्हा की नगरी वृंदावन जाकर जीवनयापन करेंगी. प्राइवेट कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत यमुना ने कहा कि अब वृंदावन जाकर कन्हैयाजी की सेवा करना ही उनका लक्ष्य है. मैं बचपन से ही कन्हैयाजी की सेवा करती आ रही हूं, इसलिए मेरी इच्छा थी कि मैं शादी सिर्फ कान्हाजी से ही करूंगी. उनके अलावा किसी से शादी नहीं करूंगी.
युवती ने कहा कि मेरी सभी रीति रिवाजों के साथ शादी हुई है, मैं बहुत खुश हूं. अब बस वृंदावन जाकर कान्हाजी की सेवा करूंगी. परिवार के लोग भी मेरे इस फैसले से खुश हैं. अब मैं कोई भी भविष्य में दूसरी शादी नहीं करूंगी. शुरू से अंत तक यही शादी रहेगी. मेरे परिवार में मम्मी हैं, 4 बहनें हैं, जिसमें से तीन की शादी हो चुकी है, भाई कोई है नहीं. पिताजी का पहले ही देहांत हो चुका है.
'शादी जिस प्रकार से होती है, उसी तरह की गई है'
कान्हा से शादी करने वाली युवती के शादी समारोह में भगवान कान्हा की बहन बनी युवती ने बताया कि जैसे और लड़कियां युवकों से शादी करती हैं, उसी प्रकार से ये शादी की गई है. शादी में बाराती भी हैं, मैं स्वयं कान्हा की बहन बनी हूं, जिस प्रकार से शादी होती है उसी प्रकार से ये शादी की गई है.