By नवभारत | Updated Date: Nov 17 2019 6:27PM |
17

कोलंबो. श्रीलंका पोडुजाना पेरमुना (एसएलपीपी) के उम्मीदवार गोतबाया राजपक्षे ने राष्ट्रपति चुनावों में जीत दर्ज की है. उन्हें 53-54 फीसदी वोट मिले हैं. वहीं, न्यू डेमोक्रेटिक फ्रंट (एनडीएफ) के साजित प्रेमदासा दूसरे स्थान पर हैं. बता दें कि श्रीलंका में शनिवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान हुआ था. श्रीलंका में कुल 25 जिले हैं, जो 9 प्रांतों में हैं. श्रीलंका के आठवें राष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए शनिवार को करीब 1.6 करोड़ पात्र मतदाताओं में से लगभग 80 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजपक्षे को बधाई दी. मोदी ने कहा कि गौतबाया राजपक्षे को राष्ट्रपति चुनाव में जीत पर बधाई. आपके साथ दोनों देशों और नागरिकों के बीच संबंध गहरे करने और क्षेत्र में शांति, समृद्धि और सुरक्षा बढ़ाने के लिए काम करने को उत्साहित.
अब सोमवार या उसके एक दिन बाद गोतबाया का शपथग्रहण हो सकता है. राजपक्षे को देश के ज्यादातर सिंहली बहुल इलाकों का समर्थन मिला है, जबकि प्रेमदासा श्रीलंका के पूर्वी और उत्तरी क्षेत्रों में रहने वाले अल्पसंख्यक तमिल समुदाय के बीच लोकप्रिय हैं.