By नवभारत | Updated Date: Nov 12 2019 12:03AM |
6

रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 13 सीटों पर 30 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने अपने 11 उम्मीदवारों की पहली सूची सोमवार को यहां जारी कर दी. जदयू के झारखंड प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की.राज्य में 30 नवंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए प्रत्याशियों की सूची में पूर्व मंत्री सुधा चैधरी छतरपुर से चुनाव लड़ेंगी.
उनके अलावा बिशुनपुर से कृपालता देवी, मनिका से बुद्धदेव उरांव, पांकी से सुशील कुमार मंगलम, बिश्रामपुर से ब्रह्मदेव प्रसाद, भवनाथपुर से शकुंतला जायसवाल, हुसैनाबाद से आदित्य चंदेल तथा गढ़वा से पतंजलि केसरी को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके अलावा गुमला से प्रदीप उरांव, लोहरदगा से दीपक उरांव और डाल्टनगंज से शैलेन्द्र कुमार शामिल हैं.
राज्य की कुल 81 विधानसभा सीटों में से प्रथम चरण में तेरह सीटों पर 30 नवंबर को मतदान होगा. जदयू ने राज्य की सभी 81 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है. 2014 में भी उसने अकेले बूते पर राज्य में चुनाव लड़ा था, लेकिन उसे एक भी सीट हाथ नहीं लगी थी. वर्ष 2014 के चुनाव राज्य में भाजपा ने आज्सू और लोकजनशक्ति पार्टी के साथ मिलकर लड़ा था और बहुमत की सरकार का गठन किया था.