By नवभारत | Updated Date: Nov 9 2019 4:21PM |
8

पुलिस व ज्वेलर्स को बनाया निशाना
धुलिया. धुलिया शहर सहित ग्रामीण इलाकों में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर से चोरों ने पुलिसकर्मी के बंद आवास से हजारों की नकदी और आभूषण चोरी होने की वारदात को शुक्रवार तड़के अंजाम देकर शहर में हड़कंप मचा दिया है. वहीं पर एक जेवरात की दुकान में सेंधमारी कर हजारों रुपए के बेंटेक्स के जेवरात चुराकर फरार हो गए. पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हुई.
सूत्रों के अनुसार साक्री रोड स्थित मेजर अरुण कुमार वैद्य नगर निवासी पुलिस हेड कांस्टेबल भिका पाटील रात्रिकालीन ड्यूटी करने आवास बंद कर गए हुए थे. इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने पुलिसकर्मी के आवास के ताले तोड़कर आवास में प्रवेश कर लोहे की तिजोरी तोड़कर 29 ग्राम सोना, एक जोड़ चांदी की पायजेब 3000 हजार रुपए की और 20,000 हजार नकद राशि चुराकर फरार हो गए. पुलिस आवास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए गिरफ्त में आए हैं.
ज्वेलर्स में 50 हजार की सेंधमारी
पुलिसकर्मी के आवास में चोरी के बाद अज्ञात चोरों ने मोर्चा साक्री रोड स्थित श्री सिद्धि विनायक ज्वेलर्स की ओर मोड़ा. आभूषणों की दुकान के ताले तोड़कर 50 हजार रुपए के बेंटेक्स, सोना जड़ित आभूषणों पर हाथ साफ कर नौ दो ग्यारह हो गए.