By नवभारत | Updated Date: Nov 8 2019 12:36AM |
8

रांची. कुख्यात पूर्व नक्सली कुंदन पाहन ने एनआईए कोर्ट से विधानसभा चुनाव लड़ने की इजाजत मांगी है. उसने आवेदन देकर कहा है कि वो तमाड़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहता है. कुंदन पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड समेत 57 मामलों में आरोपी है. सभी मामलों में उसने आवेदन देकर चुनाव लड़ने की इजाजत मांगी है. एक समय पुलिस के लिए सरदर्द बन चुके पाहन ने मई, 2017 में सरेंडर कर दिया था. उसने उसी वक्त सियासत में जाने के संकेत दिए थे.
वर्ष 2017 में किया था आत्मसमर्पण
राज्य सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर 15 लाख के इनामी नक्सली कुंदन ने 14 मई, 2017 को रांची पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था. पुलिस को मोस्ट वान्टेड कुंदन की कई वर्षों से तलाश थी, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी. ऐसे में कुंदन का आत्मसमर्पण करना पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी गई. सरेंडर के बाद पाहन को कड़ी सुरक्षा में रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में रखा गया. हाल ही में कुंदन पाहन को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा से हजारीबाग ओपन जेल में शिफ्ट किया गया है. यहां कुंदन अपनी पत्नी के साथ रह रहा है.
रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड में है आरोप
कुंदन पर पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा की हत्या करने का आरोप है. इसके अलावा उस पर डीएसपी, इंस्पेक्टर और कई पुलिसवालों की हत्या के भी केस चल रहे हैं. इससे पहले रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड में जेल में बंद पूर्व मंत्री गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर को एनआईए कोर्ट से चुनाव लड़ने की इजाजत मिली. वो 12 नवंबर को तमाड़ सीट के लिए नामांकन करेंगे.
झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव पांच चरणों में होंगे. पहले फेज के लिए 30 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 7 दिसंबर, तीसरे फेज के लिए 12 दिसंबर, चौथे फेज के लिए 16 दिसंबर और पांचवें फेज के लिए 20 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. 23 दिसंबर को मतगणना होगी और चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.