By नवभारत | Updated Date: Aug 14 2019 10:51PM |
19
नागपुर. भारत संचार निगम लि. की ओर से टेलीकाम सेवाओं के विस्तार हेतु प्रयास किए जा रहे हैं. इससे विभिन्न कारोबार से जुड़े बिजनेसमैन सहित आम लोगों के पास कारोबार विस्तार और रोजगार के अच्छे अवसर उपलब्ध हैं. बीएसएनएल की ओर से बताया गया कि रेसिडेंशियल, कमर्शियल काम्प्लेक्स सहित शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवसाय विस्तार के लिए बिल्डर, रेसीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, टेलीकाम इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स, वर्चुअल नेटवर्क आपरेटर, होटल संचालक, हास्पिटल, ट्रस्ट, फ्रेंचाइजी, सिस्टम इंटीग्रेटर्स, बीएसएनएल के फ्रेंचाइजी, कोई भी रजिस्टर्ड कंपनी या सोसाइटी, लोकल केबल टीवी आपरेटर, दूकान संचालक, बीएसएनएल रिटेलर्स, डायरेक्ट सेलिंग एजेंट, ग्रेजुएट बेरोजगार, सेवानिवृत्त बीएसएनएल कर्मचारी, स्टार्टअप आदि कम्पनी की इस योजना के साथ जुड़ सकते हैं.