By नवभारत | Updated Date: Aug 13 2019 11:41PM |
14

नागपुर. केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और 158 अन्य यात्रियों को लेकर नागपुर हवाई अड्डे से दिल्ली जा रहा इंडिगो का एक विमान ‘तकनीकी खामी’ के कारण मंगलवार सुबह उड़ान नहीं भर सका. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि कुछ समय बाद विमान के पायलट ने उड़ान भरने का दूसरा प्रयास किया, लेकिन यह प्रयास भी बेकार रहा. इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-636 को सुबह सात बजकर 50 मिनट पर यहां स्थित नागपुर हवाईअड्डे से रवाना होना था और इसके दिल्ली पहुंचने का समय सुबह 9.35 बजे का था.
उड़ान का दूसरा प्रयास भी विफल
हवाई अड्डे के वरिष्ठ निदेशक विजय मुलेकर ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण विमान दिल्ली के लिए उड़ान नहीं भर सका. इसके बाद विमान ने सुबह लगभग साढ़े दस बजे दूसरी बार उड़ान भरने का प्रयास किया, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण यह प्रयास भी बेकार रहा. विमान में 159 यात्री सवार थे. गडकरी के कार्यालय ने यहां पुष्टि की कि नागपुर संसदीय सीट से लोकसभा सदस्य और भाजपा के वरिष्ठ नेता उस समय विमान में सवार थे जब यह रनवे से लौटा
दूसरे विमान से गए यात्री
सुबह 2 बार उड़ान भरने में असफल रहे इंडिगो के दिल्ली-नागपुर 6ई-636 विमान को इंजन में खराबी पाई जाने के बाद आखिर विमानतल के पार्किंग बे में पार्क कर दिया गया. विमान में यात्रियों की ज्यादा संख्या को देखते हुए एयरलाइंस ने शाम 4 बजे बंगलुरु से आने वाले विमान का समय बदलकर इसे 1.15 बजे ही यहां बुला लिया. यह विमान यहां से 4.35 बजे बंगलुरु जाता है लेकिन ज्यादा यात्री न होने के कारण इसे रद्द कर दिया गया और इस विमान को 6ई-636 कोड से 2 बजे दिल्ली रवाना किया गया. बंगलुरू जाने वाले यात्रियों को दूसरे विमान से भेजने की व्यवस्था की गई. बताया जाता है कि सुबह इंजन में खराबी के बाद विमान को रनवे से वापस टैक्सी वे में लाया गया था. हालांकि विमानतल सूत्रों का कहना है कि विमान रनवे तक पहुंचा ही नहीं था. इसे केवल पुश बैक किया गया था. खराबी पाई जाने के बाद इसे वापस पार्किंग में खड़ा कर दिया गया.