By नवभारत | Updated Date: Aug 12 2019 3:49PM |
17

नई दिल्ली/अटारी. जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को पंगु किए जाने के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तल्खी बरकरार है. ईद-उल-अजहा पर भी यह तल्खी देखने को मिली.अटारी वाघा बॉर्डर स्थित भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारत ने पाकिस्तान को मिठाई ऑफर की थी, जिसे पाकिस्तान ने लेने से मना कर दिया. इससे पहले पाकिस्तान ने समझौता और थार एक्सप्रेस के साथ लाहौर बस सेवा को बंद कर दिया था. जब भी कोई बड़ा त्योहार होता है दोनों पक्षों की ओर से आपस में मिठाई साझा की जाती है. लेकिन पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर पर भारत सरकार के ऐतिहासिक फैसलेसे बौखला गया है. एक तरफ पाकिस्तान ने ऐसा बर्ताव किया वहीं, भारत-बांग्लादेश सीमा पर भी बकरीद धूमधाम से मनाई गई.
भारत- बांग्लादेश के जवानों ने सरहद पर बांटी मिठाई
इस मौके पर फुलबाड़ी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोमवार को बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) के बीच मिठाइयां बांटी. अब तक सीमाओं पर भले ही देशों के बीच बंटवारा हो गया हो, लेकिन त्योहार के मौके पर बॉर्डर पर तैनात जवान एक-दूसरे से खुलकर गले मिलते हैं. लेकिन पाकिस्तान को पड़ोसियों के साथ मिल-जुलकर रहने की परंपरा रास नहीं आती.