By नवभारत | Updated Date: Aug 12 2019 9:17PM |
13

कोल्हापुर. महाराष्ट्र में बाढ़ और तेज बारिश ने कई जिंदगियों को तबाह कर दिया है. कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. एनडीआरएफ, भारतीय नेवी और सेना लोगों को बचाने और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में लगी हुई हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्ची सेना के एक जवान से हाथ मिलाकर कहती है कि आप बहुत अच्छा काम करते हो. यह मामला गांवबाग इलाके का है. 11 सेकंड का यह वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. इस वीडियो में बच्ची वर्दी पहने सेना के जवान से हाथ मिलाकर कहती है, 'आप बहुत अच्छा काम करते हो.' जवाब में जवान बच्ची को धन्यवाद देता है.
महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. मुंबई, ठाणे, पुणे और अन्य शहरों जैसे केंद्रीय शहरों पर भी बाढ़ का असर पड़ा है. यहां पर लोगों को दूध, फल और सब्जियों की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. हर दिन प्रयोग में आने वाली सब्जियों की कीमत जैसे- अदरक 325 रुपए प्रति किलोग्राम से अधिक, 400 रुपए प्रति किलो धनिया, टमाटर 70-100 रुपए प्रति किलोग्राम और मिर्च 300 रुपए प्रति किलोग्राम के बीच है. मुंबई और ठाणे जैसे शहर सब्जियों के लिए ठाणे, पालघर, नासिक और ताजे फलों और दूध के लिए अहमदनगर, सतारा, सांगली, कोल्हापुर पर पूरी तरह से निर्भर हैं.