By नवभारत | Updated Date: May 15 2019 8:39PM |
18

कार्यालय प्रतिनिधि
नागपुर. बौद्ध धर्म के संस्थापक भगवान गौतम बुद्ध का जन्म वैशाख पूर्णिमा को हुआ था. इसी दिन उन्हे बोधि (ज्ञान) प्राप्त हुआ था व इसी दिन वे महापरिनिर्वाण को प्राप्त हुए थे. इस दिन को वैशाख पूर्णिमा, बुद्ध जयंती और त्रिगुणी पूर्णिमा भी कहते हैं. यह दिन बौद्ध समाज त्यौहार के रूप में मनाता है. भगवान बुद्ध का पहला उपदेश ‘धम्मचक्र प्रवर्तन’ के नाम से जाना जाता है. यह पहला उपदेश बुद्ध ने आषाढ़ पूर्णिमा के दिन 5 भिक्षुओं को दिया था. बुद्ध जयंती प्रित्यर्थ शनिवार, 18 मई को उपराजधानी में संयुक्त बुद्ध विहार समिति, उत्तर नागपुर व अन्य इलाकों से बौद्ध अनुयायी रथ पर सवार बुद्ध की भव्य झांकियां लेकर पवित्र दीक्षाभूमि व संविधान पर पहुंचेंगे. साथ ही बुद्ध विहारों में धम्म प्रवचन, महापरित्राण पाठ होगा. भिक्षु व उपासकों को खीर दान व भोजन दान दिया जाएगा.
दीक्षाभूमि में पहुंचेंगी झांकियां
दीक्षाभूमि में 18 मई वैशाख पूर्णिमा के दिन बुद्ध जयंती उत्साह के साथ मनाई जाएगी. डा. बाबासाहब आंबेडकर स्मारक समिति की ओर से दीक्षाभूमि परिसर स्थित तथागत बुद्ध व डा. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सुबह 9 बजे बुद्ध वंदना व अभिवादन कार्यक्रम होगा. दीक्षाभूमि विहार में भिक्षु सुगत बोधि के नेतृत्व में सुबह 6 बजे बुद्ध वंदना व उपासकों को प्रवचन के माध्यम से वैशाख पूर्णिमा का महत्व बताया जाएगा. इस अवसर पर शहर के अनेक इलाकों से तथागत भगवान बुद्ध की भव्य झांकियां बग्घी व घोड़े के साथ दीक्षाभूमि व संविधान चौक पर पहुंचेंगे. बौद्ध उपासकों द्वारा इस दिन व्रत रखा जाता है. शाम के समय दीक्षाभूमि में दर्शनार्थ आने वाले उपासकों को खीर व भोजनदान देकर व्रत खोला जाएगा. दीक्षाभूमि परिसर में बुद्ध व डा. आंबेडकर के साहित्य की दूकानें सजेंगी.
विहारों में होगा महापरित्राण पाठ
बुद्ध जयंती पर उनका उपदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए दीक्षाभूमि के साथ शहर के 500 से अधिक विहारों में भिक्षुओं के नेतृत्व में प्रवचन व महापरित्राण पाठ का आयोजन किया गया है. बुद्ध महोत्सव के उपलक्ष्य में अनेक इलाकों में बुद्ध-भीम गीत, सुगम संगीत व प्रवचन का आयोजन किया जाएगा. बौद्ध उपासकों द्वारा बुद्ध पूर्णिमा के पवित्र अवसर पर भिक्षु संघ को बड़े पैमाने पर महादान दिया जाएगा. इंदोरा बड़ा बुद्ध विहार, बुद्ध भूमि, ड्रैगन पैलेस, शांतिवन आदि में बुद्ध जयंती महोत्सव मनाया जाएगा.