By नवभारत | Updated Date: May 8 2019 11:45AM |
2523

गोरेगांव. तहसील का जलस्तर में घट आने से ग्रामीण क्षेत्रों पर लगातार जलसंकट गहराता जा रहा है जिसका ज्यादा प्रभाव ग्राम पलखेड़ा में दिखाई दे रहा है. ग्रामवासी इन दिनों बूंद-बूंद पानी के लिए यहां वहां भटक रहे हैं. जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष गहरे जलसंकट से पलखेड़ा ग्रामवासी को गुजारना पड़ रहा है. ग्राम पालेवाड़ा, घूमर्रा, तेलनखेड़ी, पलखेड़ा, चोपा तुमसर आदि जलसंकट गहराया है. इसका सबसे अधिक असर ग्राम पलखेड़ा में दिखाई दे रहा है.
2 गांवों के हैंडपम्प सूखे
गांव की जनसंख्या लगभग एक हजार के करीब है. ग्राम में 4 हैंडपम्प हैं. ग्रापं के अंतर्गत आनेवाले नवाटोला में 3 हैंडपम्प है लेकिन सभी का जलस्तर नीचे जाने से सूखे पड़े हैं. पलखेड़ा में हैंडपम्प से कुछ समय के लिए पानी आता है परंतु नवाटोला में स्थिति और भी खराब है. नवाटोला के लोगों को १ किलोमीटर की दूरी तय कर ग्राम मोहगांव के खेत परिसर के कुएं से पानी लाना पड़ रहा है जिस कारण ग्रामवासियों को फिलहाल इस कुएं का सहारा मिल रहा है. पानी के लिए इस कुएं के ईर्द-गिर्द ग्रामीणों का जमावड़ा लगातार बढ़ रहा है. स्थिति दिनोंदिन गंभीर होती जा रही है. फिर भी जनप्रतिनिधियों का इस ओर ध्यान नहीं है.
कम वोल्टेज की समस्या
पलखेड़ा में ग्रामीण जलापूर्ति योजना द्वारा जलप्रदाय किया जाता है. जो केवल ठंडी व बरसात तक ही सिमित रह गई है. जिसका मुख्य कारण है ग्रामीण इलाकों में वोल्टेज की कमी है. विद्युत उप केंद्र तेढ़ा द्वारा इस गांव के जलापूर्ति के लिए एक ट्रांसफार्मर अब तक नहीं लगाया गया है. इस कारण गर्मियों में वोल्टेज की कमी से टंकी में पानी पहुंच नहीं पाता है. गर्मियों में अक्सर जला पूर्ति बंद रहती है. यह सिलसिला हर वर्ष चलता रहता है.
ट्रांसफार्मर नहीं लगाया
पलखेडा ग्राम में जलपूर्ति एक गंभीर समस्या बनी हुई है ग्रामवासियों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. इससे निपटने के लिए गांव में एक अलग से ट्रांसफार्मर की मांग कई वर्षों से की जा रही है लेकिन अब तक विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है. तेढा उप केंद्र के सहायक अभियंता बिसेन के अनुसार तेढा विद्युत उपकेंद्र में आमगांव से डव्वा तक की 60 किमी. की दूरी होने के कारण इन क्षेत्रो में वोल्टेज की समस्या हो रही है. जल्द ही इस ग्राम के लिए अलग से ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की जाएगी.